Journo Mirror
भारत

बिहार: सुपौल में सरकारी एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद, मस्कूर उस्मानी बोले- भाजपा- जदयू राज में सरकारी एम्बुलेंस का काम शराब पहुँचाना है

बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब पकड़ी जा रही हैं. शराब तस्कर खुलेआम लोगों को शराब मुहैया करा रहे हैं।

सुपौल में सरकारी एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई हैं. एम्बुलेंस में शराब हैं इस बात की सूचना चौकीदार ने दी थीं।

चौकीदार शिवजी पासवान ने पुलिस को सुचना दी कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत संचालित एंबुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही है. तथा एक घर के बाहर शराब से लदी एंबुलेंस खड़ी है. जिसमें 173 अंग्रेजी शराब की बोतल थीं।

सूचना मिलने पर जैसे ही पुलिस पहुंची तब तक शराब तस्कर चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की करके फरार हो चुके थे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की हिदायत देने के बावजूद भारी मात्रा में शराब मिलने पर विपक्ष हमलावर हो गया हैं।

कांग्रेस नेता मसकूर उस्मानी ने नीतिश कुमार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा- जदयू राज में सरकारी एम्बुलेंस का काम अंग्रेजी शराब पहुँचाना है. सुपौल जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चलाई जा रही एम्बुलेंस में शराब की खेप बरामद हुई है.हर बार की तरह तस्कर फरार होने में सफल रहा. इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है नीतिश कुमार जी?”

Related posts

Leave a Comment