Journo Mirror
भारत राजनीति

बिहार अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान का अपने पूर्वजों को हिन्दू बताने पर आया VHP का जवाब बोले,” भारत के 95% मुस्लिमों के पूर्वज हिन्दू हैं”

बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के अपने खानदानों का संबंध हिन्दू परिवार से बताने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। इस पर अब विश्व हिन्दू परिषद भी कूद गया है। VHP नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि भारत के 95% मुसलमान वे हैं जिनके पूर्वज हिन्दू हैं।

दरअसल पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि हम राजपूत थे। हमारे बुज़ुर्ग बैसवाड़ा से आये थे। हमारे पूर्वज जयराम सिंह और भगवान सिंह थे दोनों भाई थे।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भगवान सिंह ने बाद में इस्लाम कुबूल कर लिया और मुसलमान बन गए। वही हमारे खानदान हैं। अब भी हम

हाजीपुर में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने धर्मांतरण पर कहा कि “धर्मांतरण अगर अपनी मर्जी से हो तो कोई बुराई नहीं है। मंत्री ने बताया कि आज भी उनके खानदान के आधे लोग हिंदू हैं और वे अपने हिंदू रिश्तेदारों से मुलाकात करते रहते हैं।”

जमा खान के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद का भी जवाब आ गया है। VHP नेता सुरेंद्र जैन ने कहा “भारत के 95% मुसलमान वे हैं जिनके पूर्वज हिन्दू हैं… उन्होंने(जमा खान) इस बात को स्वीकार किया ये बहुत आवश्यक है क्योंकि देश का मुस्लिम समाज देश की जड़ों से तभी जुड़ पाएगा जब वो बाबर, गजनी जैसे आक्रमणकारियों से नाता तोड़कर अपने आप को धरती पुत्र मानेंगे”

Related posts

Leave a Comment