Journo Mirror
भारत

CBSE की परीक्षा में गुजरात दंगा से संबंधित सवाल पूछने पर भड़के BJP समर्थक, CBSE ने पूछा- किस सरकार के शासन में 2002 के दंगे हुए थे

CBSE की समाजशास्त्र विषय की परिक्षा में 2002 के दंगों से संबंधित सवाल पूछने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों ने विरोध जताया।

समाजशात्र विषय की परीक्षा में सवाल पूछा गया था कि “गुजरात में साल 2002 में मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के शासनकाल में हुई थी?”

सवाल के जवाब के लिए सीबीएसई ने चार विकल्प दिए थे जिसमें “कांग्रेस”, “बीजेपी”, “डेमोक्रेटिक”, “रिपब्लिकन” का विकल्प दिया गया था।

जिसपर भाजपा समर्थक भड़क गए तथा CBSE का विरोध करने लगे. जिसके बाद सीबीएसई ने माफ़ी मांगते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही हैं।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के अनुसार “CBSC ने 12वीं की परीक्षा में गुजरात दंगों से जुड़े एक सवाल के लिए अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है. परीक्षा में पुछा गया सवाल था की “2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के कार्यकाल में हुआ था?” और चार विकल्प में ‘कांग्रेस, BJP, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन’ दिए गए थे।

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि “परीक्षा में प्रश्न के बारे में सॉरी कहने का क्या मतलब है. सीबीएसई पाठ्यक्रम अभी भी गुजरात हिंसा का झूठा इतिहास पढ़ा रहा है।

बिकाश कुमार साहू का कहना है कि “क्या सीबीएसई अब जिहादियों द्वारा चलाया जा रहा है? क्या साम्प्रदायिक हिंसा को सुनियोजित तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है?

रंजीत गुप्ता का कहना है कि “जिसने यह प्रश्न बनाया उस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।”

Related posts

Leave a Comment