उत्तर प्रदेश पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवकों की मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, ताज़ा मामला बुलंदशहर का हैं,
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में बीते दिनों थाना पुलिस एक घर में दबिश देने गईं तथा मुस्लिम युवक सलीम को अपने साथ ले गईं।
लगभग आधे घंटे बाद जब परिजन सलीम को खोजने निकले तो उन्होंने मस्जिद के पास सलीम को गंभीर अवस्था में देखा, परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी हमारे घर में आए और अभद्रता करते हुए घर में तोड़फोड़ की तथा पुलिस ने ही मारकर सलीम को फेंक हैं।
मौत की ख़बर सुनते ही गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सूचना मिलते ही एसपी देहात कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे तथा परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।