Journo Mirror
भारत

कांग्रेस उम्मीदवार सलमान इम्तियाज़ को कोर्ट ने ज़िला बदर किया , सलमान इम्तियाज़ बोले- मुझे साजिशन फसा कर ज़िला बदर किया गया है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अलीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी को कोर्ट ने 6 महिने के लिए ज़िला बदर किया।

कांग्रेस उम्मीदवार सलमान इम्तियाज़ को एडीएम सिटी कोर्ट ने 13 जनवरी से 6 महिने के लिए ज़िला बदर कर दिया हैं. जिसके बाद से वह अपने ज़िले में नहीं जा पा रहें हैं. तथा चुनाव में प्रचार भी नहीं कर पा रहें हैं।

CAA-NRC विरोध प्रदर्शन के दौरान दौरान अलीगढ़ पुलिस ने कई केस दर्ज किए थे. जिसमें पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट संबंधी रिपोर्ट एडीएम सिटी कोर्ट को भेजी गई थी. इस मामले में एडीएम कोर्ट ने 80 से अधिक लोगों को जिला बदर घोषित किया हैं।

इन लोगों में सलमान इम्तियाज का भी नाम शामिल है. उनके घर पर एडीएम सिटी कोर्ट की ओर से नोटिस भी लगाया गया है।

चुनाव के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही पर सलमान इम्तियाज का कहना हैं कि “मुझे साजिशन फसा कर ज़िलाबदर किया गया है, क्यूंकि उन्हें इस बात का बहुत अच्छी तरह से अंदाज़ा है कि अगर सलमान इम्तियाज़ इस चुनाव में विजयी हुआ तो अन्याय की राजनीति करने का इनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होने देगा।”

सलमान इम्तियाज़ ने फेसबुक लाईव के माध्यम से कहा कि “मुझे खुशी है कि खौफ हक की लड़ाई लड़ने का मेरा जज्बा और हर मजलूम के साथ खड़ा होना कहीं ना कहीं आज विपक्ष और प्रशासन के दिल में खौफ का मंजर बन गया है. यह चाहते हैं कि मुझे अलीगढ़ शहर के चुनाव से दूर रखा जाए, क्योंकि आवाम अपना फैसला कर चुकी है. अवाम इस वक्त ऐसा लीडर चाहती है, जो हर वक्त उनके साथ जुल्म के खिलाफ खड़ा रहे रात दिन ना देखे।”

Related posts

Leave a Comment