Journo Mirror
भारत राजनीति

कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने कोरोना योद्धा डाॅ. अनस को शहीद का दर्जा देने की मांग की,बोलें “केजरीवाल भेदभाव कर रहे है”

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार मौतें हो रही है आम इंसान के साथ-साथ डाक्टर भी कोरोना वायरस का शिकार हो रहे है।

दिल्ली के जी.टी.बी. अस्पताल में कार्यरत 26 वर्षीय डाक्टर अनस खान कोरोना वार्ड में ड्यूटी देते थे जिस कारण वह भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए तथा 9 मई को कोरोना से जंग हार कर शहीद हो गए।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ड्यूटी के दौरान किसी भी डाक्टर की मौत पर 1 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया था।

लेकिन डाक्टर अनस को न तो अभी तक शहीद का दर्जा मिला है और न ही 1 करोड़ रूपये का मुआवजा। परिवार वालों का कहना है कि अभी तक किसी भी सरकारी अधिकारी का हमारे घर फोन नही आया है और न ही कोई मिलने आया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी के अनुसार “मुस्तफाबाद के रहने वाले डॉक्टर अनस GTB अस्पताल में अपना फ़र्ज पूरा करते हुए शहीद हो गए। मैं अरविंद केजरीवाल से पुरज़ोर माँग करता हूँ कि डॉक्टर अनस को कोरोना योद्धा की पदवी से नवाज़ा जाए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि तुरंत दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी”।

अली मेहंदी का कहना है कि “आज 10 दिन से ज़्यादा हो गए पर संघी केजरीवाल का कोई बयान भी डॉक्टर अनस के लिए नहीं आया। यह भेद भाव क्यूँ कर रहे हो अरविंद केजरीवाल?
डॉक्टर अनस के परिवार को 1 करोड़ तुरंत दो और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी।

Related posts

Leave a Comment