Journo Mirror
भारत

दिल्ली:- AIMIM ने कोविड-19 में जरूरी दवाइयां और भाप लेने की मशीन बांटी

कोरोना वायरस महामारी लगातार फैलती जा रही है प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। अस्पतालों में उपचार के प्राथमिक साधनों की किल्लत बढ़ती जा रही है।

दिल्ली में स्वास्थय वयवस्था की किल्लत को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) की तरफ से मुफ्त में कोरोना वायरस से संबंधित दवाइयां और भाप मशीनें बांटी जा रही है।

एआईएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हाफिज ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि “अलहम्दुलिल्लाह, कोविड में ज़रूरी दवाएँ और भाप लेने की मशीन की तक़्सीम AIMIM दिल्ली, होटल रिवर व्यू से जारी है।”

कलीमुल हाफिज का कहना है यह वक्त अपने लोगों की मदद करने का है हम मदद करने से पीछे नही हटेगे। ज़रूरतमंद हज़रात तक यह ख़बर पहुँचा दें ताकि वो इस छोटी सी कोशिश से इस्तफ़ादा कर सकें।

एआईएमआईएम तेलंगाना, महाराष्ट्र दिल्ली समेत पूरे मुल्क में लोगों की खुलकर मदद कर रही है। तथा इस महामारी के दौर असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार लोगों के संपर्क में रहकर उनके सचेत कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment