Journo Mirror
भारत मनोरंजन

मसीहा बनकर लोगों की मदद कर रहे है दिलीप पाण्डेय , बोले यह महामारी सेवा और मदद का हाथ बढ़ाने का अवसर है

एक कहावत है “फरिश्ते आसमान से नही आते बल्कि ज़मीन पर ही पैदा होते है” और आज कोरोना काल में यह कहावत वाक्य सच साबित हो रही है।

जब देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी उपचार के साधनों की ज़रूरत पड़ रही है तो देश में मौजूद फरिश्ते दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय कोरोना काल में न सिर्फ लोगे के लिए मसीहा बन रहे है बल्कि उनके सुख दुख के साथी भी बन रहे है।

जब सरकारे अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रही थी तब सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचकर दिलीप पाण्डेय और उनकी टीम ज़रूरतमंदो की सहायता करके उनकी जान बचा रहे थे।

ट्वीटर पर संतोष पाठक ने जब ट्विट करके दिलीप पाण्डेय से प्लाज्मा मांगा तो उन्होंने बिना देर किए संतोष की मदद की तथा मरीज की जान भी बचाई।

इसी प्रकार एक अन्य ट्वीटर यूजर अनुराग ढांडा ने ट्विट करके दिलीप पाण्डेय से गंभीर हालत में मौजूद मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की गुहार लगाई तो उन्होंने तुरंत मरीज को अस्पताल भर्ती करवाकर उसका इलाज़ करवाया।

दिलीप पाण्डेय का कहना है कि यह महामारी सेवा और मदद का हाथ बढ़ाने का अवसर है। बहुत सारे लोग अपने आप को बचाते हुए यह नेक काम कर रहें हैं,आप भी किसी के काम आ सकते हैं तो आएँ।

अगर आप बीमार हैं, तो दिल्ली के सरकारी अस्पताल आपकी सेवा के लिये है। कोई दिक़्क़त हो तो मुझें टैग करिए,मैं मदद की पूरी कोशिश करूँगा।

Related posts

Leave a Comment