Journo Mirror
भारत राजनीति

राहुल गांधी ने बंगाल की अपनी सभी रैली रद्द की, तो कांग्रेस नेता ‘अली मेहंदी’ बोले “मेरा नेता देश के लिए सोचता है”

कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा वेव अब खतरनाक रूप ले चुका है। देश के कई राज्यों में ये बहुत तेज़ी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के बनारस, लखनऊ और हरिद्वार में हालात बद से बदतर हो गए हैं। इसके इलावा महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी भारी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

रोज़ 2 लाख से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं। अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं। लोगों को बेड नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सिजन की कमी से कई लोगों की जान चली गयी है।

इन सबके बावजूद कोरोना के नियमों की धज्जियाँ मौजूदा हुकूमत की ओर से उड़ाई जा रही हैं। एक तरफ कुम्भ मेला में लगी भीड़ को हटाने में नाकाम हैं वहीं सरकार दूसरी तरफ चुनावी रैलियां कर रही है। बंगाल में भाजपा का चुनाव प्रचार तेज़ी से चल रहा है। प्रधानमंत्री रोज़ लाखों की संख्या की भीड़ इकट्ठा कर रैलियां कर रहे हैं।

पूरा विपक्ष सरकार की नाकामियों और लापरवाहियों पर हमला बोल रहा है। लेकिन सरकार कान में तेल डाल कर बैठी है और चुनावी रैलियों में व्यस्त है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बंगाल में होने वाली अपनी सारी रैलियों को रद्द कर दिया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सारी रैलियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने सारी राजनैतिक दलों से अपील करते हुए लिखा है कि राजनैतिक दलों को ये सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता और देश को कितना खतरा है।

उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। लोग राहुल गांधी के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी ने राहुल गांधी के इस कदम की जमकर तारीफ की है। राहुल गांधी के ट्वीट के रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा है कि “मुझे आप पर गर्व है boss”

एक अन्य ट्वीट के का रिप्लाई करते हुए अली मेहदी ने लिखा है कि “मेरा नेता देश के लिए सोचता है।

Related posts

Leave a Comment