Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: इंजीनियरिंग की हिजाबी छात्रा बुशरा मतीन ने रचा इतिहास, 16 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच हिजाबी छात्रा बुशरा मतीन ने रचा इतिहास. सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज़ किया।

बुशरा मतीन कर्नाटक के रायचूर एसएलएन कॉलेज के बीई सिविल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा हैं. तथा पढ़ने लिखने में काफ़ी तेज़ हैं जिसके कारण इनको 16 गोल्ड मेडल से नवाज़ गया हैं।

इस बात की घोषणा विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. करीसिद्दप्पा ने वीटीयू के वार्षिक दीक्षांत समारोह से पहले की है।

कुलाधिपति का कहना हैं कि बुशरा मतीन से पहले सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड 13 का रहा है. लेकिन अब बुशरा ने 16 गोल्ड मेडल जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।

आईएएस मोहम्मद मोहसिन ने बुशरा मतीन को बधाई देते हुए कहा कि “वीटी यूनिवर्सिटी कर्नाटक की ओर से इंजीनियरिंग में 16 गोल्ड मेडल जीतने वाली बुशरा मतीन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

Related posts

Leave a Comment