Journo Mirror
भारत राजनीति

NSUI नेता नागेश करियप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लापता शिकायत दर्ज कराई

कोरोना वायरस महामारी के समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गायब हो जाने पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने लापता शिक़ायत दर्ज करवाई है।

नागेश करियप्पा का कहना है कि जब देश एक घातक महामारी से पीड़ित है और देश के नागरिक संकट में हैं। ऐसे में राजनेताओं का यह कर्तव्य है कि वे भारत सरकार या भाजपा सरकार के प्रति ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रति जवाबदेह हों।

नागेश करिअप्पा ने नरेन्द्र दामोदर दास मोदी से सवाल किया है कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं या केवल भाजपा पार्टी के?

एनएसयूआई का कहना है कि 2013 तक राजनेता नागरिकों के प्रति जिम्मेदार थे, लेकिन उसके बाद भाजपा सरकार के सत्ता में आने से माहौल पूरी तरह से बदल गया है,अब देश में कुछ भी हो जाएँ उसकी जिम्मेदारी कोई भी नेता नही लेता आज भी कोरोना काल में देश के शीर्ष जिम्मेदार नेता गायब है।

एनएसयूआई के अनुसार हम कोरोना काल में लोगों की हो रही परेशानियों को समझते है तथा वर्तमान सरकार और उसके शीर्ष नेताओं के गायब होने पर हमारे राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक लापता शिकायत दर्ज कराई है।

नागेश करियप्पा इससे पहले भारत के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस को लापता होने की शिकायत दर्ज करवा चुके है।

नागेश करियप्पा के अनुसार लोग मर रहें है मोदी जी और उनके मंत्रि मंडल का कहीं कुछ पता नहीं है इस लिए आज मोदी जी और उनके मंत्रियों के ग़ायब होने की शिकायत दर्ज कराई गयी है।

Related posts

Leave a Comment