Journo Mirror
चुनाव भारत राजनीति

एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू ने नरसिंघानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई, तुरंत गिरफ़्तारी की मांग की

मुस्लिम और महिलाओं को लेकर लगातार अशोभनीय टिप्पणी करने वाले यति नरसिंघानंद के खिलाफ नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू ने एफआईआर दर्ज़ कराई हैं।

यति नरसिंघानंद ने हाल ही मे महिला नेताओं के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की थी तथा उन्होंने महिलाओं के बारे अपशब्द कहें थे जिसको लेकर काफ़ी दिनों से विवाद हो रहा हैं।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई हैं तथा उन्होंने विडियो का लिंक शेयर करते हुए यति नरसिंगानंद के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की हैं।

रोशन लाल बिट्टू के अनुसार “कोई महिला क्यों न भाजपा या मोदी मंत्रिमंडल की सदस्य हो हमें पता है कि भाजपा किसी भी महिला के लिए ना तो लड़ सकती और ना ही न्याय दिला सकती है। आज चंद्रपूर,महाराष्ट्र में ढोंगी यति नरसिंघानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग किया।”

कोई भी महिला वो किसी भी पार्टी की सदस्य हो या न हो उनके बारे में यति नरसिंघानंद जैसे राक्षस द्वारा किया गया कमेंट्स किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। मैं यूपी पुलिस से तुरंत गिरफ्तारी की मांग करता हूँ।

बिट्टू का कहना है कि “देश में कही भी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ आवाज़ उठेगी, कांग्रेस पार्टी उसके विरोध में मजबूती से लड़ेगी। क्योंकि हमारी विचारधारा के लिए प्रत्येक महिला की अस्मिता व सम्मान बराबर है।

भाजपा संरक्षित फ्रॉड यति नरसिंघानंद ने बीजेपी के बेटी बचाओ प्रोपेगैंडा अभियान को अपने कृत्यों से पर्दाफाश कर दिया है। फिर भी निर्मला सीतारमन, मीनाक्षी लेखी, नूपुर शर्मा जैसे महिला नेताओं की चुप्पी सवाल खड़ा करती है। स्मृति ईरानी जी मोदी-योगी को चूड़ियां कब भेज रही हैं?

Related posts

Leave a Comment