Journo Mirror
भारत

पंजाब: सिख समाज के लोगों ने मस्जिद के लिए जमीन दान दी, मस्जिद बनाने के लिए 1 लाख रूपए की मदद भी की

पंजाब के मलेरकोटला जिले के जतवाल गाँव के एक सिख परिवार ने सिख-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए अपनी ज़मीन मस्जिद के लिए दान कर दी।

जगमील सिंह और उनके खानदान ने मस्जिद बनाने के लिए ज़मीन दान करने के साथ-साथ मस्जिद बनाने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की।

जतवाल गाँव में मस्जिद बनाने के लिए जगमील सिंह ने जब अपनी साढ़े तीन सौ गज जमीन दान करने का फैसला लिया तो उसके फौरन बाद ही लाभ सिंह ने भी अपनी 200 गज ज़मीन मस्जिद को देने का ऐलान कर दिया।

इन दोनों परिवारों के ऐलान के बाद गांव के ही प्रदीप सिंह ने भी अपनी डेढ़ सौ गज जमीन मस्जिद के लिए दान करने का फैसला ले लिया। इस प्रकार सिख समाज के लोगों ने कुल 700 गज ज़मीन मस्जिद बनाने के लिए दान कर दी तथा मस्जिद बनाने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की।

मस्जिद के लिए जमीन दान करने के साथ-साथ सिख समाज के लोगों ने मुसलमानों के साथ मिलकर मस्जिद की तामीर की बुनियाद रखी तथा दुआ की।

इस मौके पर नाएब शाही इमाम मौलाना मौहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवीं ने सिख समाज का शुक्रिया अदा किया तथा इस भाईचारे को कायम रखने के लिए दुआएं भी कराई।

Related posts

Leave a Comment