Journo Mirror
राजनीति

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता डॉ. शहजाद आलम अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय उलमा काउंसिल में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका. वरिष्ठ नेता ने थामा राष्ट्रीय उलमा काउंसिल (RUC) का दामन।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाज सुधारक डॉक्टर शहजाद आलम ने मौलाना आमिर रशीदी की मौजूदगी में राष्ट्रीय उलमा काउंसिल की सदस्यता ली।

डॉक्टर शहजाद आलम के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी राष्ट्रीय उलमा काउंसिल की सदस्यता ग्रहण की।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अनुसार “लखनऊ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर समाज सेवक डॉ शहज़ाद आलम साहब ने कल बड़ी तादाद में अपने साथियों के साथ Rashtriya Ulama Council के राष्ट्रीय अध्यक्ष Maulana Aamir Rashadi Madni साहब से मुलाक़ात की और राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल की सदस्यता ली।

इस मौके पर पार्टी के लखनऊ के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष साहब आलम साहब भी मौजूद रहे. स्वागत है नए साथियों का।

https://www.facebook.com/131848330219020/posts/6917933774943741/

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशीदी ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया तथा कहा इनके आने से हमारी पार्टी मज़बूत होगी।

Related posts

Leave a Comment