Journo Mirror
Uncategorized

पिछले तीन महीनों में 141 हेट क्राइम, 102 हेट स्पीच की घटनाएं और 7 मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग में मौत हुई: APCR

पिछले तीन महीनों में 141 हेट क्राइम, 102 हेट स्पीच की घटनाएं और 7 मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग में मौत हुई: APCR

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) की ताज़ा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सिर्फ तीन महीनों (जून से अगस्त 2025) के दौरान देशभर में 141 हेट क्राइम और 102 हेट स्पीच की घटनाएं दर्ज की गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक इन तीन महीनों में कुल 462 व्यक्तियों को निशाना बनाया गया, जिनमें 84% पुरुष और 16% महिलाएं शामिल थीं। पीड़ितों में 370 मुस्लिम, 86 ईसाई और 6 हिंदू थे। इस अवधि में 7 मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग में मौत हुई।

141 हेट क्राइम में से 82 मामलों का संबंध राजनीतिक पार्टियों या उनके संगठनों से था, जबकि 20 मामलों में राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत दर्ज की गई।

इसी तरह, 102 हेट स्पीच की घटनाओं में से 70 का संबंध बीजेपी से जुड़े संगठनों से बताया गया है।

हालांकि इतनी बड़ी संख्या में घटनाओं के बावजूद, केवल 22 हेट क्राइम और 4 हेट स्पीच के मामलों में ही एफआईआर दर्ज हुई।

एपीसीआर की यह रिपोर्ट देश में बढ़ती नफरत और हिंसा की गंभीर तस्वीर पेश करती है और कानून व्यवस्था एवं न्यायिक कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

Related posts

Leave a Comment