जमीयत उलमा ए हिन्द की यूथ इकाई जमीयत यूथ क्लब एक बार फिर कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए आगे आ गया है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जमीयत यूथ क्लब ने कोरोना मरीजों को 24 घंटे निशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया करवाने का फैसला लिया है।
जमीयत यूथ क्लब ने “हम हाज़िर है” नामक कैंपेन लांच की है जिसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के घर 24 घंटे निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचाने का काम किया जाएंगा।
कोविड-19 से प्रभावित वयक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा हर समय उपलब्ध रहेंगी। तथा मृतक के शव को अस्पताल से घर ले जाने की सेवा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
जमीयत उलमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने सभी डाक्टरों एवं पैरामेडिक्स से विशेष अपील करते हुए कहाँ है कि अपने-अपने क्षेत्रों में रोगियों को स्वेच्छा से सेवा प्रदान करें। मानव सेवा का यह कार्य अल्लाह तआला की दया की प्राप्ति का माध्यम है।