Journo Mirror
India Politics

पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफगानिस्तान के लोगों को नागरिकता बांटने वाले अब अपने ही मुल्क को ऑक्सीजन नही बांट पा रहे है:- नूरी खान

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में हाहाकार मचा है अस्पताल स्वास्थय संबंधित उपचार के साधनों की कमी से जूझ रहे है।

अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन नही होने के कारण लोग दम तोड़ रहे है। शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है।

कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नूरी खान ने देश में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर केन्द्र सरकार निशाना साधते हुए कहाँ कि
“पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफगानिस्तान के लोगों को नागरिकता बांटने वाले अब अपने ही मुल्क को ऑक्सीजन नही बांट पा रहे है”।

नूरी खान के अनुसार पाकिस्तान,बंगलादेश,अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को नागरिकता बांटने वाले अब अपने ही मुल्क़ को ऑक्सीजन,रेमडेसिविर नही बांट पा रहे है, उन्हें बैड और डॉक्टर व मरने के बाद शमशान व लकड़ियां तक नही दे पा रहे है,काश हिन्दू मुस्लिम से अलग हट हर स्तिथि में हर परेशानी से निपटने की तैयारी की होती।

Related posts

Leave a Comment