स्वीडन में मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान ए पाक जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, डेनमार्क में भी ऐसी ही घटना सामने आ गईं।
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में दक्षिणपंथी नेता रासमस पलुदान ने तुर्की के दूतावास के बाहर कुरान ए पाक को जला दिया, आपको बता दें कि स्वीडन में भी इसी शख्स ने कुरान ए पाक को जलाया था।
इस हरकत को करने वाले पलुदान के पास स्वीडन और डेनमार्क दोनों देशों की नागरिकता है. इसलिए उसने डेनमार्क में जुमे के दिन एक मस्जिद के सामने जाकर कुरान जला दिया. इस घटना को जब वह अंजाम दे रहा था तो उस वक्त वहां पर पुलिस भी मौजुद थीं।
यह सख्स यहीं नहीं रुका इसके बाद गाड़ी में बैठकर तुर्की के दूतावास के बाहर पहुंचा तथा वहां भी उसने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया।
इस नाकाबिले बर्दाश्त हरकत को करने वाले पलुदान ने कहा, जब तक तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन स्वीडन को नाटो में शामिल होने का समर्थन नहीं करेंगे तब तक वह हर जुमे को दोपहर 2 बजे कुरान जलाएगा।
इस घटना के विरोध में तुर्की समेत पाकिस्तान, इराक, मलेशिया और लेबनान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं तथा आरोपी के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग हो रही है।