Journo Mirror
Politics

आले मौहम्मद इक़बाल बने दिल्ली के उप महापौर, बोले- दिल्ली की जनता के सपनों को पूरा करेंगे

80 दिन तक चली उठापटक के बीच आखिर दिल्ली को अपना मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया हैं, बीते बुधवार को हुई वोटिंग में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर कब्ज़ा कर लिया।

मेयर की सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज़ की तो वहीं डिप्टी मेयर के पद पर भी आम आदमी पार्टी के आले मौहम्मद इक़बाल ने जीत दर्ज़ की हैं।

आले मौहम्मद इक़बाल ने बीजेपी के उम्मीदवार कमल बागड़ी को हराकर डिप्टी मेयर के पद पर कब्ज़ा किया हैं, आले मौहम्मद इक़बाल को 147 वोट मिले वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को 116 वोट मिले।

दिल्ली का डिप्टी मेयर बनने पर आले मौहम्मद इक़बाल का कहना हैं कि, जिस तरह से पूरी दुनिया में दिल्ली सरकार के कामों का डंका बज रहा है उसी तरह देश में MCD के कामों का भी डंका बजेगा, BJP की वजह से जो 80 दिनों की बर्बादी हुई है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं और सभी पार्षद उसकी भरपाई 15 दिन में करेंगें।

आपको बता दें कि, आले मोहम्मद इकबाल ने मटिया महल के वार्ड 76 से धमाकेदार जीत दर्ज की था इन्होंने बीजेपी उम्मीदवार 17,134 वोटों से हराया था।

Related posts

Leave a Comment