Journo Mirror
Uncategorized

जम्‍मू कश्‍मीर: सेना की हिरासत से लापता अब्‍दुल राशिद की लाश बरामद, परिजनों ने सुरक्षा बलों पर लगाया हिरासत में मौत का आरोप

जम्मू कश्मीर में सेना की हिरासत से लापता युवक का शव मिलने से लोगों में काफ़ी गुस्सा हैं, परिजनों ने सेना पर मौत का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।

कुपवाड़ा जिले में बीते बुधवार को कथित तौर पर सेना की हिरासत से लापता युवक अब्‍दुल राशिद डार का शव बरामद होने के बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर मौत का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

अब्‍दुल राशिद डार को सेना ने 15 दिसंबर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक़, सेना का कहना हैं कि 33 वर्षीय अब्दुल उनकी हिरासत से भाग गया था अगले दिन उसकी लाश जंगल से मिली थीं।

अब्दुल के परिजनों और गांव वालों का आरोप है कि हिरासत में उसकी हत्या की गई है. सेना ने 15 दिसंबर को कुनन पोशपोरा स्थित अब्दुल के घर पर छापा मारकर उसको हिरासत में लिया था।

परिजनों के मुताबिक़, जब अब्दुल रात का खाना खा रहा था, तब सैनिकों ने उसके घर पर छापा मारा तथा अब्दुल को घर से बाहर खींचकर हिरासत में ले लिया गया. अगली सुबह सेना ने कहा कि वह उनकी हिरासत से भाग गया।

हालांकि पुलिस का कहना हैं कि, मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Related posts

Leave a Comment