Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: दक्षिणी कन्नड़ स्थित मलाली मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने किया यज्ञ, हिंदुत्ववादियों का दावा हैं कि यहां मंदिर था

मौजूदा दौर में कब मस्जिद को मंदिर घोषित कर दिया जाएं इस बात का किसी को भी पता नहीं हैं, बाबरी मस्जिद के बाद मथुरा की शाही ईदगाह और अब कर्नाटक स्थित मलाली मस्जिद पर हिंदुत्ववादी संगठन अपना दावा ठोक रहें हैं।

हिंदुत्ववादी संगठन विश्व हिंदू परिषद का मानना हैं कि, मलाली मस्जिद के अंदर मंदिर जैसी संरचना पाई गईं हैं इसलिए यह मंदिर हैं।

मंदिर होने का दावा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीते गुरुवार को मंदिर निर्माण के लिए एक विशेष यज्ञ का अयोजन किया।

यह यज्ञ मस्जिद स्थल पर हुआ जिसमें मस्जिद के स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए प्रार्थना की गईं।

यज्ञ की वीडियो शेयर करते हुए हिंदुत्व वॉच ने लिखा कि, धुर-दक्षिणपंथी विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों ने मलाली मस्जिद के स्थल पर हिंदू अनुष्ठान किए. वीएचपी का दावा है कि मस्जिद के अंदर एक मंदिर जैसी संरचना है, यह मुस्लिम पूजा स्थलों पर दावा करने के लिए दूर-दराज़ समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चाल।

पत्रकार दीपक बोपन्ना के मुताबिक़, इस यज्ञ में भाग लेने वालों में भाजपा विधायक भरत शेट्टी और विहिप नेता शरण पंपवेल शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment