उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भड़की नफ़रत की आग अब टिहरी तक आ पहुंची हैं, हिंदुत्ववादियों ने टिहरी के मुसलमानों को भी 15 दिन में दुकान खाली करने की धमकी दी हैं।
टिहरी के नैनबाग में व्यापार मंडल एवं हिंदू युवा वाहिनी ने मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन के अंदर दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।
इस संबंध में व्यापार मंडल समूह एवं हिंदू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा हैं. हिंदुत्ववादियों का आरोप हैं कि, 2021 में नैनबाग स्थित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया था।
इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ने पर चार मुस्लिम व्यापारी दुकान छोड़कर चले गए थे, लेकिन मामला शांत होने पर वह फिर से लौट आए।
दो साल पुरानी इस घटना को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर का कहना है कि, हमने 12 जून को बैठक बुलाई गई है. अगर निर्धारित समय पर दुकानें खाली नहीं होती हैं तो आगे कि रणनीति बनाई जाएगी।
विवाद बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पक्षों के साथ बैठकों की हैं लेकिन हिंदुत्ववादी संगठन अपनी मांग पर अड़े हैं।