राजस्थान में दिन प्रतिदिन नफ़रत की आग फैलती ही जा रही हैं, आए दिन दलितों और मुसलमानों को नफ़रत का शिकार बनाया जा रहा हैं. खुलेआम नफरती भाषण दिए जा रहें हैं, इन सभी मामलों पर गहलोत सरकार की चुप्पी अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहीं हैं।
ताज़ा मामला अलवर के बहादुरपुर स्थित पहाड़ी वाली शेख जमाल मस्जिद का हैं जहां पर कट्टरपंथियों ने पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद के गेट को तोड़ते हुए उसको कुछ हिस्से को आग के हवाले कर दिया।
आरोप हैं कि, आग लगने के कारण मस्जिद में रखें कुरान ए पाक एवं अन्य धार्मिक पुस्तकें भी जल गई हैं इसके अलावा कुछ चटाइयां भी जलाई गईं हैं।
खबरों के मुताबिक़, इस पूरी घटना को रमन गुलाटी, भाविक जोशी, रघुवीर सैनी, मनहोर लाल, गिरधारी लाल जोशी, अवतार सिंह, सरदार रत्न सैनी, बाबू लाल समेत कई अन्य लोगों ने अंजाम दिया हैं।
इस मामले पर अलवर पुलिस का कहना हैं कि, बहादुरपुर में पहाड़ी पर स्थित मजार में नये निर्माण विवाद को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोहे के गेट को हटाकर के 1 चटाई को जलाया गया है, इसमें पवित्र कुरान जलाने की जो बात बताई गई यह गलत है. प्रकरण एफआईआर दर्ज़ कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस बल तैनात है शांति व्यवस्था बनी हुई है।