हरियाणा के मेवात ज़िले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से हिंदुत्ववादी नेता एवं संगठन खुलेआम मुसलमानों को धमकी दे रहें हैं तथा इनका आर्थिक बहिष्कार करने की अपील कर रहें हैं।
गुरुग्राम के तिगरा गांव में हिंदुत्ववादियों द्वारा आयोजित महापंचायत में खुलेआम कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम विधायक मम्मन ख़ान को धमकियां दी गईं एवं मंच से एलान किया गया कि मुस्लिमों को किराए पर मकान न दें साथ ही मुस्लिमों के साथ किसी भी तरह का व्यापार भी न करें।
हिंदुत्ववादी स्पीकर ने कहा कि, जब मेवात में पंचायत हुई थीं मैने तब भी कहा था, जुबान पर लगाम दे गुरुग्राम में तेरा निवास हैं, आवास को निवासहीन कर देंगे ये मम्मन ख़ान समझ ले।
मैं सरकार से मांग करता हूं, अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत हैं, हिमाकत हैं तो इस मम्मन ख़ान पर एफआईआर दर्ज़ करके इसको भोंडसी जेल भेजने का काम करों।
आपको बता दें कि, हरियाणा सरकार ने हिंसा के बाद मम्मन खान की सुरक्षा भी वापस ले ली है. जिसके बाद विधायक ने अपनी अपनी जान को खतरा बताया है।
इस संबंध में मम्मम ख़ान ने डीजीपी, सीआईडी चीफ और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. विधायक ने कहा है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उसकी सुरक्षा बहाल की जाए।