राजधानी दिल्ली में होने जा रहें G-20 सम्मेलन से पहले कई मेट्रो स्टेशनों पर देश विरोधी नारे लिखें जाने की घटना सामने आईं हैं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं, जिनमें ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’, ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘मोदी इंडिया कमिटेड जेनोसाइड ऑफ सिख’ के नारे प्रमुख हैं।
आरोप हैं कि, इस घटना के पीछे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम का एक संगठन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संगठन द्वारा शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई, पंजाबी बाग और नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर यह नारे लिखे हैं।
इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस हरक़त में आ गईं हैं तथा मामले की जांच शुरू करके आरोपियों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि, सिख फॉर जस्टिस संगठन का मुख्य एजेंडा पंजाब को भारत से अलग कर एक ‘स्वतंत्र और संप्रभु देश- खालिस्तान राष्ट्र’ बनाने का है और गुरपतवंत सिंह पन्नून इसका प्रमुख हैं।