अलीगढ़ में 21 दिसंबर को होने वाला एक विवाह समारोह बजरंग दल, करणी सेना और ब्राह्मण महासभा सहित दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है।
हिंदुत्ववादियों ने दावा किया था कि यह आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकता है और इसे “लव जिहाद” का उदाहरण बताया. अमेरिका में रहने वाले पेशेवर जोड़े, अशर चौधरी और अवनी भार्गव ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी शादी के उपलक्ष्य में एक रिसेप्शन समारोह की योजना बनाई थी।
अमेरिका स्थित एक कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी 30 वर्षीय अशर और एमबीए स्नातक 29 वर्षीय अवनी ने चार महीने पहले अमेरिका में विवाह किया था।
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में विशेष विवाह अधिनियम के तहत पंजीकृत उनकी शादी को अलीगढ़ में जीटी रोड पर स्थित एक हॉल में मनाने की योजना बनाई थी।
द आब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, विवाद तब शुरू हुआ जब उनके रिसेप्शन का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ।
दक्षिणपंथी समूहों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस आयोजन से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. 15 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और कार्यक्रम को रद्द करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने इस रिसेप्शन को “लव जिहाद” का उदाहरण बताया।
अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने भी इसी तरह की बात कही और कहा, “रिसेप्शन किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए। अगर कोई घटना होती है तो होटल मालिक और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।”
जिसके बाद बढ़ते दबाव के बीच परिवार के लोगों ने रिसेप्शन रद्द करने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में उन्होंने “अप्रत्याशित परिस्थितियों” को इसका कारण बताया।