Journo Mirror
India

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: RSS के गढ़ में असदुद्दीन ओवैसी को मिली बड़ी कामयाबी, 7 उम्मीदवार जीते

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कई शहरों में अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराई है।

औरंगाबाद में AIMIM सबसे बड़ी ताक़त बनकर उभरी, जहाँ पार्टी ने 33 सीटें जीतीं। मालेगांव में भी AIMIM का दबदबा रहा और पार्टी के 21 पार्षद निर्वाचित हुए। नांदेड़ में AIMIM को 15 सीटों पर सफलता मिली।

इसके अलावा आरएसएस का गढ़ कहे जाने वाले नागपुर में भी असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 7 सीटों पर कब्ज़ा कर लिया है।

विदर्भ और पश्चिम महाराष्ट्र में भी पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अमरावती में 11, धुले में 10, सोलापुर में 8 सीटें AIMIM के खाते में गईं।

मुंबई महानगर क्षेत्र के मुंब्रा में 5 और गोवंडी में 4 सीटों पर AIMIM उम्मीदवारों की जीत हुई. अकोला में 3, अहमदनगर में 2, जालना में 2 और परभणी में 1 सीट पर AIMIM ने जीत दर्ज की है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये नतीजे AIMIM के लगातार बढ़ते जनाधार और जमीनी संगठन को दर्शाते हैं। स्थानीय स्तर पर मिली यह सफलता आने वाले समय में महाराष्ट्र की सियासत और गठबंधन समीकरणों पर असर डाल सकती है।

Related posts

Leave a Comment