Journo Mirror
भारत

कोर्ट ने कुतुबमीनार के अंदर मौजूद मस्जिद में पूजा करने की याचिका खारिज की, हिंदू संगठनों ने मस्जिद में मूर्ती रख कर पूजा करने की अनुमती मांगी थीं

मस्जिदों पर कब्जा करके मंदिर बनाने का कार्य हिंदुस्तान में बड़े पैमाने पर हो रहा हैं. बाबरी मस्जिद के बाद मथुरा की शाही ईदगाह और अब दिल्ली की एक मस्जिद पर भी तथाकथित हिंदुत्ववादी कब्जा करना चाहते हैं।

दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर कुतुबमीनार के अंदर मौजूद कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदुत्ववादियों ने कब्जा करने की नियत से साकेत कोर्ट में याचिका दाखिल की थीं।

हिंदुत्ववादियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर मस्जिद के अंदर मूर्ती रखकर पूजा करने की अनुमती मांगी थी. जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया।

हिंदुत्ववादियों ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि यह मस्जिद हिंदू और जैन मंदिर को तोड़ कर बनाई गई हैं. यहां पर मंदिर होने की निशानियां भी हैं।

हिंदुत्ववादियों की याचिका का विरोध करते हुए लीगल एक्शन फॉर जस्टिस ट्रस्ट ने कोर्ट में मस्जिद के सबूत पेश किए. जिनको मानते हुए कोर्ट ने हिंदुत्ववादियों की याचिका खारिज कर दी।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के अनुसार “दिल्ली की एक अदालत ने कुतुब मीनार परिसर के भीतर मौजूद कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के अंदर मूर्तियों को रख पूजा करने का अधिकार दिए जाने की याचिका को खारिज कर दिया है. हिन्दू संगठनों द्वारा दिए गए याचिका में यह दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण जैन और हिंदू मंदिरों के मलबे पर किया गया था।”

Related posts

Leave a Comment