उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने के लिए कट्टरपंथियों ने बड़ी साज़िश रची थी जिसको मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सूझबूझ से नाकाम कर दिया।
घटना अलीगढ़ की हैं, जहां अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे लिख दिए, जिसके बाद से इलाक़े में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
थाना देहली गेट क्षेत्र में बीते शनिवार को देर शाम कट्टरपंथियों ने मस्जिद की एक दीवार पर जय श्रीराम का नारा लिख दिया था, घटना की जानकारी मिलते ही मस्जिद के पास भीड़ जुट गईं तथा आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करने लगे।
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाबुझा कर मामला शांत कराया तथा मस्जिद की दीवार पर लिखें गए जय श्रीराम को मिटा दिया।
इस घटना के बाद रविवार को सपा महानगर मंत्री मनोज यादव एवं अन्य पदाधिकारी एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की।
मनोज यादव का कहना है कि ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर 2 दिन के अंदर इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा।