Journo Mirror
भारत

बाराबंकी: मंदिर में साध्वी के साथ मार-पिटाई मामला निकला फर्जी, मुस्लिम युवकों को फंसाने के लिए रची साज़िश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित एक मंदिर के अंदर घुसकर साध्वी के साथ मार पिटाई का मामला फर्जी निकला, पुलिस जांच साध्वी द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे निकले है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें साध्वी अन्य समुदाय के जुनैद, मुजीब व पिल्लू पर आरोप लगाते हुए कह रही थी कि उन लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।

इसके साथ ही आरोप लगाया कि इन युवकों ने मंदिर के बाहर शराब पी, मांस खाया और मेरे साथ मार पिटाई की तथा वीडियो में वह चोट के निशान दिखाकर सीएम योगी से साधु-संतों की सुरक्षा की अपील कर रही थीं।

घटना की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

हालांकि पुलिस ने जब इस मामले की जांच तो पाया कि आरोप पूरी तरह फर्जी हैं. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक़, एएसपी ने बताया कि साध्वी ज्योति के देवा कस्बे में रहने वाले फैय्याज नाम के मुस्लिम युवक से अच्छे संबंध हैं।

फैय्याज का देवा कस्बे के मुजीब, पिल्लू और जुनैद नाम के युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर साध्वी और फैय्याज दोनों 11 नवंबर को जुनैद के घर गए। वहां दोनों की जुनैद की पत्नी से कहासुनी हो गई।

इसी बीच जुनैद भी अपनी पत्नी के समर्थन में उतर आया और उसके दो दोस्त भी वहां आ गए और तीनों का साध्वी से विवाद हो गया।

Related posts

Leave a Comment