सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी EWS आरक्षण को सही ठहराते हुए इसको ज़ारी रखने का फ़ैसला सुनाया हैं।
EWS आरक्षण के समर्थकों का कहना हैं कि इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी लाभ मिलेगा, जबकि सच्चाई कुछ ओर हैं।
आईपीएस अब्दुर रहमान ने आरक्षण से मुस्लिमों को मिलने वाले लाभ की सच्चाई उजागर करते हुए कहा कि, EWS आरक्षण स्वर्ण हिन्दुओं के तुष्टीकरण के लिए बना है।
अब्दुर रहमान के अनुसार, आजकल यह अफवाह फैलाई जा रही है कि EWS आरक्षण से मुसलमानों को फायदा होगा. जबकि तथ्य कहते हैं, लगभग 15% दलित मुसलमान को SC का दर्जा नहीं. वे SCs को मिलने वाले फायदे से वंचित हैं. मंडल के बाद मुस्लिम OBCs को आरक्षण मिल रहा है. लेकिन सब कोटा नहीं होने के कारण ये दौड़ में पिछड़ जाते हैं. कई पात्र जातियाँ OBC सूची में शामिल नहीं हैं।
मुस्लिम STs को आरक्षण है लेकिन कई पात्र जाति को ST सूची में ना रखकर OBCs में रखा गया है. इस तरह 85% पसमांदा मुस्लिम को आरक्षण का सही फायदा नहीं मिलता. EWS से भी कोई फायदा नहीं मिलेगा. यह स्वर्ण हिन्दुओं के तुष्टीकरण के लिए बना है।