I Love Muhammad विवाद: मुसलमानों के समर्थन में उतरे चंद्रशेखर आज़ाद, बोले- लाठीचार्ज और FIR दर्ज करना सीधे-सीधे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने “I Love Muhammad” विवाद पर सरकार और प्रशासन को घेर लिया है।
उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश के बरेली और मऊ में पुलिस ने जुलूस और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
चंद्रशेखर आज़ाद के मुताबिक –
“4 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे पवित्र अवसर पर कानपुर से शुरू हुआ विवाद अब तक शांत न होना, सरकार और प्रशासन की पूरी तरह विफलता है। बरेली और मऊ में शांतिपूर्ण जुलूस निकाल रहे लोगों पर लाठीचार्ज और FIR दर्ज करना सीधे-सीधे धार्मिक स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर हमला है।”
उन्होंने यूपी सरकार से मांग की कि: निर्दोष लोगों पर दर्ज FIR तुरंत वापस ली जाए, अफवाह और नफ़रत फैलाने वालों पर सख़्त कार्रवाई हो, प्रशासन की जवाबदेही तय की जाए, धार्मिक पर्वों को भाईचारे और शांति का प्रतीक बनने दिया जाए, न कि दमन का ज़रिया, बरेली में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाए।
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि “बारावफात और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे पर्व करुणा और भाईचारे का संदेश देने के लिए हैं, लेकिन सरकार की तानाशाही और अफवाह फैलाने वालों की साज़िशों ने इन्हें विवाद का माध्यम बना दिया है।