Journo Mirror
भारत

JEE Main का रिजल्ट हुआ जारी, माजिद हुसैन और कामरान बिलाल भट्ट ने किया टॉप, देखिए पूरी लिस्ट

जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीटेक बीई का रिजल्ट ज़ारी हो चुका है, हर बार की तरह इस बार भी मुस्लिम छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए है।

12 फरवरी 2025 तक जारी होने वाला रिज़ल्ट एनटीए ने डेडलाइन से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया है, आपको बता दें कि इस बार कुल 4 मुस्लिम छात्रों ने टॉप किया हैं।

मध्य प्रदेश के माजिद मुजाहिद हुसैन ने 99.99920 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है, कामरान बिलाल भट्ट ने 99.89337 अंक हासिल कर जम्मू और कश्मीर में टॉप किया है।

लद्दाख के बशीर अहमद ने 96.19349 अंक और लक्षद्वीप के मुहम्मद हामिद ने 90.06976 अंक हासिल कर अपने अपने प्रदेशों में टॉप किया है।

जेईई मेन रिजल्ट कैसे चेक करें:

JEE Main Results 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर JEE Main सेशन 1 रिजल्ट स्कोर लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ डाल कर लॉग इन करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ज़ारी हो जाएगा और जिसके बाद आप रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते है।

Related posts

Leave a Comment