Journo Mirror
भारत

जुनैद-नासिर हत्याकांड: घटना के 40 दिन बाद सिर्फ़ एक हत्यारा गिरफ्तार, बाकि 10 पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने की घटना को 40 दिन बीत चुके हैं लेकीन हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

जुनैद और नासिर की हत्या के 40 दिन बाद भी पुलिस केवल एक हत्यारे को ही गिरफ्तार कर पाई है. जिन आठ हत्यारों खिलाफ सबूत हैं वह भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

भरतपुर के एसपी श्यामसिंह का कहना हैं कि, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश करने के लिए नूह, भिवानी और करनाल में दबिश दी जा रही है।

हालांकि अब तक की पुलिस कार्यवाही से मृतकों के परिजन संतुष्ट नही हैं, परिजनों का कहना है कि, 40 दिन में सिर्फ एक हत्यारे की गिरफ्तारी पुलिस की सुस्त कार्यवाही का प्रदर्शन हैं।

आपको बता दें कि, कथित गौरक्षकों ने 15 फरवरी को गोपालगढ़ के पीरुका गांव से मुस्लिम नौजवान जुनैद और नासिर का बोलेरो कार सहित अपहरण कर लिया था. जिसके बाद उनको भिवानी ले जाकर कार सहित जिंदा जला दिया था. इस मामले में भरतपुर पुलिस ने अगले ही दिन एफआईआ में नामजद आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

Related posts

Leave a Comment