Journo Mirror
भारत

फिलिस्तीन के समर्थन में केरल और कलकत्ता में हुआ बड़ा प्रदर्शन, लाखों की संख्या जुटे लोग, इज़रायल की खिलाफ़ जमकर हुई नारेबाज़ी

इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच ज़ारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, इज़रायल लगातार गाज़ा पट्टी के इलाके में बमबारी कर रहा जिसमें अब तक 7 हज़ार से अधिक मासूम बच्चे और औरतें अपनी जान गवां चुकी हैं।

पूरी दुनियां के इंसाफ पसंद लोग इस युद्ध को रोकने की अपील कर रहें हैं लेकिन उसके बावजूद इजरायल लगातार हमला कर रहा हैं, भारत में भी फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं।

शुक्रवार को दिल्ली, केरल एवं बंगाल समेत भारत के अलग अलग राज्यों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुए, जिसमें काफ़ी भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए।

जानकारी के मुताबिक़, केरल और कलकत्ता में आयोजित इजरायल विरोधी प्रदर्शन में लाखों की तादाद में लोग जुटे हैं, इन सभी लोगों ने एक स्वर में शांति की अपील की थी।

केरल में प्रदर्शन का नेतृत्व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने किया था तो वहीं कलकत्ता में मुफ्ती शामली नदवी ने किया था. इस दौरान जमकर फिलिस्तीन के समर्थन में एवं इजराइल के विरोध नारेबाज़ी भी हुई।

Related posts

Leave a Comment