Journo Mirror
India

मध्य प्रदेश: मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र का बैनर जलने पर चार मुस्लिमों पर एफआईआर, NSA भी लगाने की तैयारी!

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान मस्जिद चौक पर लगे “हिंदू राष्ट्र” लिखे बैनर को जलाने के आरोप में शहजाद मेव, बबलू शाह, भय्यू खान पठान, और अज्जू शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है।

घटना 6 जुलाई 2025 की रात कि है जब जुलूस में करतब दिखाने के दौरान एक युवक ने मुंह से पेट्रोल उड़ाकर आग की लपटें निकालीं, जिससे कपड़े का बैनर आंशिक रूप से जल गया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने इसे “हिन्दू राष्ट्र और भगवा ध्वज” का अपमान बताकर सैलाना थाने का घेराव किया, बाज़ार बंद करवाए गए और मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

दबाव में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और सूत्रों के अनुसार, हिरासत में उन्हें कथित रूप से थर्ड-डिग्री ट्रीटमेंट भी दिया गया।

इसके बाद, 7 जुलाई 2025 को पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला।

पत्रकार काशिफ़ काकवी के अनुसार, अब प्रशासन NSA और उनके घर तोड़ने की कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment