मध्य प्रदेश में हिंदू लड़की के साथ कैफे में बैठे एक मुस्लिम लड़के पर हिंदुत्ववादियों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मार-पिटाई की और आपत्तिजन नारे भी लगवाए।
पत्रकार काशिफ़ काकवी के मुताबिक, एक नौवी कक्षा के नाबालिग जावेद की दोस्ती दसवीं कक्षा की एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर कुछ माह पहले हुई थी।
लड़की मध्य प्रदेश के राजगढ़ कि रहने वाली है और लड़का 60 क.मी दूर शुजालपुर का. पिछले 1 साल में वह कई बार मिले।
बीते गुरुवार को लड़की उससे मिलने आई और दोनों एक कैफे में बैठ कर बात-चीत करने लगे तभी कथित हिंदू संगठन से जुड़े लोग कैफ़े मैं घुस गए और वहां मौजूद सारे कपल्स से कथित रूप से पूछताछ करने लगे।
वहाँ के एक स्थानिए पत्रकार ने बताया कि कथित लव जिहाद रोकने के लिए हिंदू संगठन शहर के सारे बड़े कैफ़े पर नज़र रखते है और पूछताछ करते हैं।
जब लड़के ने अपना नाम जावेद बताया, और लड़की ने अपना, तो उन्होंने लड़के के साथ कथित रूप से मारपीट शुरू कर दी। गलौज गलौज के अलावा उसके सर पर चप्पल रखवा कर “लव जिहाद पाप है, हिन्दू संगठन हमारा बाप है!” का नारा लगवाया।
इसके कुछ घंटे बाद लड़की और उसके भाई ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट, पोक्सो और बी.एन.एस की 9 धाराओं के तहत जावेद और उसके पिता पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
शुजालपुर थाना के प्रभारी प्रवीण पाठक का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है।
पत्रकार काशिफ़ काकवी के अनुसार, दसवी क्लास कि छात्रा को सबके सामने कैफ़े में बैठने पर भी पीटा गया, लेकिन बहन के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही करने के बजाय लड़के ने बहन के साथ थाने में जाकर उसके दोस्त जावेद और उसके पिता पर FIR दर्ज करवाई और उसके बाद इस पूरे घटना का वीडियो बना कर वायरल भी किया।