भारत के तेज़ गेंदबाज मौहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाएं हैं जिसके बाद से कई विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हो गए हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मौहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को आऊट करके सबसे तेज़ 50 विकेट हासिल किए हैं।
मौजूदा वर्ल्ड कप में यह तीसरा मौका है जब शमी ने एक मैच में कुल पांच या इससे अधिक विकेट चटकाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं।
मौहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने महज 17 वर्ल्ड कप खेलते हुए 51 विकट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही यह चौथा मौका है जब शमी ने वर्ल्ड कप वनडे में 5 विकेट लिए हैं।