इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी हैं. सभी आठ टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदना शुरू कर दिया हैं।
इस बार आईपीएल की नीलामी में मुस्लिम खिलाड़ियों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा हैं. सभी टीमों के पर्स में 90 करोड़ रुपये थे।
जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 8 करोड़ रुपए खर्च करके इंग्लैंड के मशहूर ऑलराउंडर मोइन अली को खरीदा हैं. मोइन अली आईपीएल 2022 में बिकने वाले सबसे महंगे मुस्लिम खिलाड़ी हैं।
The @ChennaiIPL retention list is out! 👌
Take a look! 👇#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/3uyOJeabb6
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जमकर पैसा उड़ाते हुए 7 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं. मोहम्मद का पिछले आईपीएल बेहतरीन प्रदर्शन रहा था।
Welcome to #VIVOIPLRetention @RCBTweets have zeroed down on the retention list 👍
What do you make of it? 🤔#VIVOIPL pic.twitter.com/77AzHSVPH5
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
सनराइज हैदराबाद ने अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ रुपए में खरीदा हैं।
Take a look at the @SunRisers retention list 👍#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/fXv62OyAkA
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021