Journo Mirror
India

उदयपुर फाइल्स: कोर्ट के आदेश पर फिल्म से हटाए गए 61 आपत्तिजनक दृश्य

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की ओर से की गई तीन स्तरों (सेंसर बोर्ड, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट) पर समयबद्ध और मज़बूत क़ानूनी लड़ाई के नतीजे में विवादित हिंदी फिल्म “उदयपुर फाइल्स” से कुल मिलाकर 61 आपत्तिजनक दृश्य हटाए गए हैं।

मौलाना मदनी की सबसे बड़ी आपत्ति नूपुर शर्मा के उस बयान पर थी, जो उसने पैग़ंबर मुहम्मद साहब और उम्महातुल मोमिनीन (पैग़ंबर साहब की पवित्र पत्नियों) के बारे में दिया था। अब वह पूरा दृश्य फिल्म से पूरी तरह हटा दिया गया है। गौरतलब है कि मौलाना मदनी की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने उस अनसर्टिफाइड ट्रेलर का भी संज्ञान लिया था, जिसे फिल्म निर्माता ने ग़ैरक़ानूनी तौर पर रिलीज़ किया था।

उसमें सिर्फ देवबंद का संदर्भ ही नहीं था, बल्कि नूपुर शर्मा का वह आपत्तिजनक बयान भी शामिल था, जो उसने 2022 में दिया था।10 जुलाई को दिए अपने एक आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस ट्रेलर के रिलीज़ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मौलाना मदनी को पूरा यक़ीन है कि सरकार अब इन निर्देशों के मुताबिक फिल्म निर्माता पर उचित कार्रवाई करेगी।हालांकि सेंसर बोर्ड ने पहले 55 दृश्यों को हटाने के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन मौलाना मदनी की ओर से नूपुर शर्मा के बयान पर तीव्र आपत्ति के चलते 21 जुलाई को केंद्र सरकार ने भी हस्तक्षेप करते हुए उस दृश्य को हटाने का निर्देश दिया था।

अब सरकार ने और आगे बढ़ते हुए फिल्म से 5 और आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की हिदायत दी है। यहां तक कि फिल्म के साथ जो डिस्क्लेमर (त्याग पत्र) दिखाया जाता है, उसमें भी संशोधन के आदेश दिए गए हैं। 6 अगस्त 2025 को जारी एक ताज़ा आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि नूपुर शर्मा के बयान से जुड़े अन्य आपत्तिजनक दृश्य भी फिल्म निर्माता ने स्वेच्छा से हटा दिए हैं। निस्संदेह यह एक बड़ी क़ानूनी जीत है।

स्पष्ट रहे कि इस पूरी फिल्म में मुसलमानों की छवि को बदनाम करके पेश किया गया था, जिसकी मौलाना मदनी ने कड़ी निंदा की थी और उसी के खिलाफ यह कानूनी कार्यवाही शुरू की गई थी। हालांकि अब फिल्म से सभी भड़काऊ और अपमानजनक दृश्य हटा दिए गए हैं, मौलाना मदनी की यह भी अपेक्षा थी कि सरकार इस फिल्म का सर्टिफिकेट रद्द कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस पर टिप्पणी करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि “महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे सभी आपत्तियों को सरकार ने जायज़ माना और फिल्म से न केवल वो दृश्य हटाए गए जिन पर हमने आपत्ति की, बल्कि सरकार ने स्वयं अन्य दृश्य भी हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि “जब फिल्मों में मुसलमानों को ग़लत ढंग से दिखाने का एक ट्रेंड-सा बन गया है, तब इस फिल्म को लेकर लड़ी गई कानूनी लड़ाई और उसका नतीजा उन फिल्म निर्माताओं के लिए एक कड़ी चेतावनी है, जो ऐसी फ़िल्में बनाकर सांप्रदायिक ताक़तों को खुश करने के इरादे से देश की एकता, भाईचारे और शांति को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।”

उन्होंने अंत में कहा कि यह मामला एक बड़ा सबक है और इस बात की खुली घोषणा है कि ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ के नाम पर आप किसी व्यक्ति, समुदाय या क़ौम की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते।

Related posts

Leave a Comment