Journo Mirror
भारत

UPSE का रिज़ल्ट ज़ारी, 29 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली सफलता, बनेंगे IAS और IPS

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपना रिज़ल्ट ज़ारी कर दिया हैं जिसमें 761 उम्मीदवारों ने बाजी मारी हैं। जिसमें से 29 मुस्लिमों को भी कामयाबी हासिल हुई हैं।

यूपीएससी में पास होने वाले 29 मुस्लिम उम्मीदवारों में 6 महिला तथा 23 पुरुष शामिल हैं। उत्तराखंड की सदफ चौधरी ने टॉप 25 में जगह बनाते हुए पूरे भारत में 23वां स्थान हासिल किया हैं।

सदफ चौधरी ने यह कामयाबी बिना कोचिंग के हासिल की हैं इन्होंने घर पर ही रहकर पढ़ाई की तथा सफलता के झंडे गाड़ दिए।

सदफ चौधरी का कहना हैं कि “वह रोजाना 8-10 घंटे पढ़ती थी जिस कारण उनको उम्मीद थी की वह परिक्षा पास कर लेंगी लेकिन वह टाॅप 25 में शामिल होंगी इसका अंदाजा उन्होंने नहीं था।

यूपीएससी में पास होने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार हैं

1. 23 सदफ चौधरी
2. 58 फैजान अहमद
3. 125 मंजर हुसैन अंजुम
4. 129 शाहिद अहमद
5.142 शहंशाह के एस
6. 203 मोहम्मद आकिब
7. 217 शहनाज आई
8. 225 वसीम अहमद भट
9. 234 बुशरा बानो
10. 256 रेशमा ए एल
11. 270 मोहम्मद हारिस सुमेर
12. 282 अल्तमश गाजी
13. 283 अहमद हसंउज्जमान चैधरी
14. 316 सारा अशरफ
15. 389 मुहिबुल्लाह अंसारी
16. 423 जेबा खान
17. 447 फैसल राजा
18. 450 एस मोहम्मद याकूब
19. 478 रेहान खत्री
20. 493 मोहम्मद जावेद ए
21. 545 अल्ताफ मोहम्मद शेख
22. 558 खान आसिम किफायत खान
23. 569 सैयद जाहिद अली
24. शकीर अहमद ए
25. 589 मोहम्मद रिजवान आई
26. 597 मोहम्मद शाहिद
27. 611 इकबाल रसूल डार
28. 625 आमिर बशीर
29. 739 माजिद इकबाल खान

आपको बता दें कि इस बार यूपीएससी में जामिया कोचिंग सेंटर के 20 छात्रों को भी कामयाबी मिली है जिनमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के छात्र शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment