उत्तराखंड में लव जिहाद के नाम पर मुसलमानों को बदनाम करने के लिए रची गई साज़िश अब नाकामयाब साबित होती हुई नज़र आ रहीं हैं, धीरे धीरे माहौल शांत होता जा रहा हैं।
उत्तरकाशी के पुरोला में स्थित अपनी दुकानें छोड़कर गए मुस्लिम कारोबारी अब शहर में वापस लौटने लगे हैं. लगभग तीन हफ्ते से बंद मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें भी खुलने लगीं हैं।
खबरों के मुताबिक़ 8 दुकानें खुल गईं हैं जिनमें दो नाई की दुकान, दो कपड़े की दुकान, एक ब्यूटी पार्लर और एक घड़ी मरम्मत करने वाले की दुकान शामिल है।
ये दुकानें 27 मई से लगातार बंद थीं लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद फिर से खुलने लगीं हैं. दुकानें खुलती देख शहर छोड़ने वाले बाकी मुस्लिम कारोबारी भी वापस लौटने की योजना बना रहें हैं।
पुरोला के मुसलमानों ने अपने पड़ोसियों और अन्य दुकानदारों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, जब शहर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति थी और वे शहर छोड़कर चले गए थे, तब इन लोगों ने ही हमारी दुकानों की देखभाल की थीं।
व्यापारी अशरफ का कहना हैं कि, इतने दिनों के बाद दुकान खुली तो हम घबराए हुए थे लेकिन जब हम यहां आए तो सभी ने हमारा स्वागत किया।