Journo Mirror
India

जब भी देश पर हमला होता है तो BJP की ही सरकार क्यों होती है?: रणदीप सिंह सुरजेवाला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर सवाल खड़े किए है।

उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, आज आम जनमानस सवाल पूछ रहा है कि जब देश पर हमला होता है तो बीजेपी की सरकार क्यों होती है? बीजेपी और उग्रवाद का कहीं ना कहीं चोली दामन का साथ बन गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, IC 814 को पाकिस्तानी उग्रवादियों ने अगवा किया तो क्या बीजेपी के नेता जवाब देंगे कि पाकिस्तानी उग्रवादियों मौलाना मसूद अजहर और बाकी सब उग्रवादियों को मेहमान बनकर कश्मीर की जेल से छुड़वाकर बीजेपी के विदेश मंत्री कंधार (अफगानिस्तान) क्यों छोड़ कर आए थे?

जब बीजेपी की सरकार थी तो इतनी कमजोर सरकारी होती है के देश की संसद तक पर हमला हो गया था।

जब बीजेपी की सरकार थी तो पठानकोट एयर बेस पर पाकिस्तान से आए उग्रवादियों ने हमला किया और केवल एयर बेस पर नहीं हमारे पुलिस स्टेशन तक उड़ा दिए ।

उरी आर्मी बेस पर हमला हुआ तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री थे तो पुलवामा सीधे-सीधे हमला हुआ था,उसमें हमारे सेना के काफिले को उड़ा दिया,उस समय प्रधानमंत्री जी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

नगरोटा आर्मी बेस,अमरनाथ यात्रा और रियासी के अंदर इसी प्रकार से हमला हुआ। और अब पहलगाम…

इस देश के 75 साल के इतिहास में अकेले माननीय नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो बगैर बुलाए दावत खाने पाकिस्तान गए थे और उसके बदले में हमें पठानकोट का उग्रवादी हमला गिफ्ट रिटर्न के तौर पर पाकिस्तान ने दिया था।

75 साल में बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जिन्होंने पाकिस्तान की कुख्यात और बदनाम ISI को हिंदुस्तान बुलाया था अमित शाह जी तब भी गृहमंत्री थे मोदी जी तब भी प्रधानमंत्री थे।

एक बार नहीं अनेको बार बीजेपी के नेताओं के संबंध ISI से मिले है।

Related posts

Leave a Comment