देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हालात लगातार बिगड़े जा रहे है। अस्पतालों में इलाज़ न मिलने के कारण लोग दम तोड़ रहे है।
दिल्ली के अस्पतालों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी पोल खुल चुकी है अस्पतालों में मरीजों के लिए न तो बेड खाली है और न ही ऑक्सीजन की वयवस्था है।
अरविंद केजरीवाल की लचर स्वास्थय वयवस्था को लेकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने तो केजरीवाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कह डाली।
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता मुकेश शर्मा ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहाँ “दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है ,ऑक्सीजन के बिना मरीजों की मौत हत्या है!
दिल्ली के उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की व्यवस्था करें यदि नहीं हुई तो आप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो”।
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है ,ऑक्सीजन के बिना मरीज की मौत हत्या है!
दिल्ली के उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की व्यवस्था करें यदि नहीं हुई तो आप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो!!— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) April 22, 2021
मुकेश शर्मा ने ऑक्सीजन की कमी के लिए केजरीवाल के साथ-साथ उपराज्यपाल को भी जिम्मेदार ठहराया है तथा दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही है।