न जाने हमारे देश को किसकी नज़र लग गयी है। कोरोना के कहर ने इंसान का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। कोरोना हमारे फेफड़ों में अटैक करता है जिसके कारण सांस लेने में परेशानी होती है। हमारा शरीर हवा में मौजूद ऑक्सीजन को ग्रहण करने में असक्षम हो जाता है जिसके कारण हमें ऑक्सिजन सिलेंडर की ज़रूरत पड़ती है।
मौजूद समय में देश ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा है। अस्पतालों में ऑक्सिजन खत्म होने को है। किसी अस्पताल में 2 घंटे तक का ऑक्सिजन बचा है तो किसी अस्पताल में 4 घंटे तक के लिए। ऑक्सिजन की कमी के कारण अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती लेने से मना कर रहे हैं। ऐसे में लोग ऑक्सिजन के लिए दर दर भटक रहे हैं।
दिल्ली में ऑक्सिजन की भारी किल्लत है। जिसके चलते दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल मैक्स ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने केंद्र के मोदी सरकार को सख्त आदेश देते हुए कहा कि चाहे आप चोरी करो, उधार लो या फिर खरीदो लेकिन अस्पतालों को ऑक्सिजन मुहैया कराओ।
कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी मोदी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेग रही है। सरकार कान में तेल डाल कर बैठी है। कितने ही अफसोस कि बात है कि लोग यहां दम घुट कर मर रहे हैं और सरकार चुनाव प्रचार में व्यस्त है।
लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम केंद्र की मोदी सरकार पर लोगों का ग़ुस्सा फूट रहा है। लोग ट्वीट कर प्रधानमंत्री से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं।
कई बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री को नकारा और नालायक तक कह डाला है। पूर्व DGP और रिटायर्ड IPS NC अस्थाना ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है। उन्होने ट्वीट कर लिखा है कि सवाल ये नहीं है कि इनकी जगह दूसरे होते तो कौन सा तीर मार लेते? सवाल ये है कि जिन्हें आपने ख़ुदा समझा, अवतारी समझा, चमत्कारी समझा, वे मौक़ा पड़ने पर मिट्टी के माधो साबित हुए। दूसरे भी नालायक होंगे, लेकिन उन्हें तारनहार कहा भी नहीं गया था। झूठ का भांडा जो फूटा, करोड़ों को ले डूबा!
https://twitter.com/NcAsthana/status/1385430762858508290?s=19
उन्होंने एक शायरी लिखकर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि
‘कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते’
https://twitter.com/NcAsthana/status/1385435318174711815?s=19