मुसलमानों की माॅब लिचिंग का सिलसिला लगातार ज़ारी है कभी गाय के नाम पर तो कभी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुसलमानों को खुलेआम पीटा जा रहा है।
बिहार के समस्तीपुर के आधारपुर गाँव में भीड़ ने मुस्लिम परिवार को बेरहमी से पीटा तथा मुसलमानों के घरों को भी जला दिया।
भीड़ द्वारा महिलाओं पर भी रहम नही किया गया। मुस्लिम महिलाओं को नंगा करके पीटा गया। भीड़ की पिटाई से दो लोगों की मौत भी हो गई। मारे गए दोनों सदस्य एक ही परिवार के है।
सोशल एक्टीविस्ट शाहनवाज अंसारी का कहना है कि “बिहार के समस्तीपुर के जिस आधारपुर गांव में पूरे गांव के दरिंदों की भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार के दो लोगों की लिंचिंग की है और उनका घर जलाया है वो आधारपुर पंचायत यादव बाहुल्य है।
बिहार- समस्तीपुर के जिस आधारपुर गांव में पूरे गांव के दरिंदों की भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार के दो लोगों की लिंचिंग की है और उनका घर जलाया है वो आधारपुर पंचायत यादव बाहुल्य है। जबकि इस गांव में महज़ 10 या 12 घर मुसलमानों के हैं। इस घटना के बारे में आप पढ़ें आपकी रूह कांप जाएगी।
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) June 23, 2021
जबकि इस गांव में महज़ 10 या 12 घर मुसलमानों के हैं। गांव में मुसलमानों की आबादी कम होने के कारण भीड़ ने इनको अपना कमज़ोर शिकार बनाया है।
शाहनवाज अंसारी के अनुसार “समस्तीपुर के आधारपुर गांव में भीड़ उठती है एक मुस्लिम परिवार पर हमला कर उनका घर जलाती है, घर की महिला को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटती है और दो लोगों की हत्या कर देती है।”
समस्तीपुर के आधारपुर गांव में भीड़ उठती है एक मुस्लिम परिवार पर हमला कर उनका घर जलाती है, घर की महिला को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटती है और दो लोगों की हत्या कर देती है।
इस मुल्क की न्याय व्यवस्था को बंद कर देनी चाहिए जब फैसला भीड़तंत्र को ही करनी है।#Justice4Aadharpur_Daughters— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) June 25, 2021
मुसलमानों की लगातार माॅब लिचिंग पर शाहनवाज अंसारी का कहना है कि इस मुल्क की न्याय व्यवस्था को बंद कर देनी चाहिए जब फैसला भीड़तंत्र को ही करनी है।