Journo Mirror
भारत

मलावी के अरबपति आसिफ अजीज ने लंदन की ऐतिहासिक इमारत ट्रोकैडेरो के एक हिस्से को मस्जिद और इस्लामिक केंद्र में बदलने की अनुमति प्राप्त की

मलावी के अरबपति आसिफ अजीज ने लंदन के पिकाडिली एलाक़ा की मशहूर ऐतिहासिक ट्रोकैडेरो इमारत के एक हिस्से को मस्जिद और इस्लामिक केंद्र में बदलने की अनुमति प्राप्त कर ली है।

अफ्रिकी देश मलावी के प्रॉपर्टी टाइकून अजीज ने 2005 में £220 Million में सौ साल पूरानी (1896) इस इमारत को खरीदा था।

2020 में अजीज ने इसे 1,000 नमाजियों की क्षमता वाली मस्जिद में बदलने की अनुमति मागी थी मगर कुछ निवासियों की शिकायतों के बाद इस योजना को रद्द कर दिया गया।

लेकिन मई 2023 में उन्हें 390 क्षमता वाली मस्जिद बनाने की अनुमति मिल गई, जिसका नाम “पिकाडिली प्रेयर स्पेस” रखा गया हैं।

रेनोवेशन के बाद मस्जिद का उद्घाटन कुछ महीनों के बाद होगा, जिसमें विदेशी पर्यटक और उस एलाक़े मे काम करने वाले मुसलमानों को नमाज़ पढने की सुवीधा मिलेगी।

आपको बता दें कि, ट्रोकैडेरो 1896 में एक रेस्तरां के रूप में खोला गया था, बाद मे यह 490 रूम का होटल बना तथा अभी मनोरंजन केन्द्र है।

(यह स्टोरी मोहम्मद सीमाब जमान के फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं)

Related posts

Leave a Comment