कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है जेलों में बंद कैदी भी अब सुरक्षित नही है पिछले कई महीनों से मथुरा की जेल में बंद पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन भी कोरोना वायरस का शिकार हो गयें है।
सिद्दीक़ कप्पन का मथुरा के अस्पताल में इलाज़ चल रहा है जहाँ उनकी देखभाल ठीक ढंग से नही की जा रही है। जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर आवाज़ उठ रही है।
केरला के 11 सांसदों ने भी चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया को खत लिखकर सिद्दीक़ कप्पन को ईलाज के लिए मथुरा अस्पताल से AIIMS ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है।
सोशल मीडिया पर भी आज सिद्दीक़ कप्पन के लिए आवाज़ बुलंद हो रही है। ट्वीटर पर #FreeSiddiqueKappan हैस टैग के साथ हज़ारो की संख्या में ट्विट हो रहे है।
स्टूडेंट एक्टीविस्ट लडिडा फरज़ाना ने ट्विट करते हुए कहाँ है कि केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को यूएपीए के तहत यूपी के मथुरा जेल में बंद किया गया है उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है लेकिन उनका इलाज़ मथुरा के अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं के अभाव में चल रहा है
Kerala journalist Siddique Kappan lodged in Mathura Jail in UP under draconian UAPA, tested positive for covid 19 and admitted in hospital without basic facilities….#FreeSiddiqueKappan pic.twitter.com/fLHxYE94DO
— ️Ladeeda Farzana (@ladeedafarzana) April 25, 2021
आईपीएस अब्दुर रहमान ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि सिद्दीक कप्पन पत्रकार है अपराधी नही है और न ही उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है। सिद्दीक को आतंकी कानूनों के तहत गलत तरीके से आरोपित किया गया है। कोविड के उपचार के दौरान उनका पीछा करना न केवल गलत है बल्कि अमानवीय भी है। हम @Uppolice के इस बर्बर कृत्य की निंदा करते हैं।
#SiddiqueKppan is a journalist and not a criminal. No criminal background. Remember he is falsely charged under terror laws and not a convict. Chaining him during covid treatment is not only illegal but inhuman.
We condemn this barbaric act of @Uppolice.#FreeSiddiqueKappan— Abdur Rahman (@AbdurRahman_IPS) April 25, 2021
सामाजिक कार्यकर्ता आयशा रेनना ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजययन को याद दिलाते हुए कहाँ है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है आपके राज्य का पत्रकार सिद्दीक कप्पन यूपी में जेल में बंद है और आप चुप है आपकी चुप्पी संदिग्ध है।
It's unfortunate to remind you @vijayanpinarayi the life of Siddique Kappan, the journalist from Kerala jailed in UP is your responsibility.
Your silence is dubious. #FreeSiddiqueKappan#SiddiqueKappanNeedsCare— Aysha Renna (@AyshaRenna) April 25, 2021