विदेश में भारत का डंका बजाने वाली अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार राणा अय्यूब का प्रमुख अमेरिकी सीनेटर ने समर्थन किया हैं तथा उनके जैसे पत्रकारों की सुरक्षा करने की भी बात कहीं हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर पैट्रिक लेही ने अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा कि, राणा अय्यूब अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार हैं, जिन्होंने भारत में धार्मिक हिंसा तथा जनहित से जुड़े मामलों पर बहादुरी के साथ रिपोर्टिंग की है।
राणा अय्यूब का काम उद्देश्यों पर आधारित है, उसके बावजूद इनको ऑनलाइन उत्पीड़न, ट्रोलिंग, हत्या की धमकी और सरकारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है।
हमको राणा अय्यूब जैसे बहादुर पत्रकारों का समर्थन और सुरक्षा करनी चाहिए ताकि इनके हौसले बुलंद रहें।
पैट्रिक लेही के अनुसार, दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं. राणा अय्यूब और अन्य बहादुर पत्रकार जो सत्ता के दुरुपयोग और जनहित के अन्य मामलों पर रिपोर्ट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उन्हें हमारी सुरक्षा और समर्थन की आवश्यकता है।
इसके अलावा एक अन्य अमेरिकी सीनेटर क्रिस वान होलेन का कहना हैं कि, प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आधारशिला है. हमें उन लोगों का बचाव करना चाहिए जो तथ्यों की रिपोर्ट करते हैं. मुझे राणा अय्यूब से मिलने का सम्मान मिला, जिन्हें प्रेस की स्वतंत्रता के लिए नैशनल प्रेस क्लब का शीर्ष सम्मान भी मिला हैं. हमें राणा की रक्षा और हर जगह पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अपनी शक्ति के साथ सब कुछ करना चाहिए।
अमेरिकी सीनेटर के समर्थन का राणा अय्यूब ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद. शिरीन अबू अखलेह के लिए बोलने के लिए, भारत में प्रेस की आजादी के लिए बोलने के लिए, दमितों के लिए बोलने वाले मजबूत प्रेस के अभाव में कोई भी लोकतंत्र कार्य नहीं कर सकता है।