Journo Mirror
India

हरियाणा: गुरूग्राम में असमाजिक तत्वों ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी

हरियाणा के गुरूग्राम में अंबेडकर भवन में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दी। जिसके बाद से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।

मामला गुरूग्राम के हयातपुर गाँव का है। जहां पर एक महीने पहले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसको शनिवार को कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया।

ग्रामीणो के अनुसार शनिवार सुबह जब गाँव के कुछ लोग अंबेडकर भवन घूमने गए तो उन्होंने देखा कि बाबा साहब की मूर्ति को किसी ने तोड़ दिया। ज़मीन पर मूर्ती की गर्दन एवं हाथ टूटे हुए पड़े थे।

बाबा साहब की टूटी हुई मूर्ती देखकर ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया तथा धीरे-धीरे आस-पास के गाँव के लोग भी एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगें।

मामले की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। तथा पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणो ने पंचायत कर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग की है। लोगों के गुस्से को देखते हुए गाँव में सुरक्षा वयवस्था बढ़ा दी गई है।

Related posts

Leave a Comment